राजसमंद में चामुंडा माता जुनदा खेड़ी के दर्शन के लिए आए रेलमगरा तहसीलदार कालू सिंह का स्वागत किया गया। राजसमंद जिले के ग्राम पंचायत जुनदा के गांव जुनदा खेड़ी मंदिर पर जुनदा प्रशासक मिठू सिंह चौहान और ग्राम पंचायत के वासियों ने साफा और इकलौई से उनका स्वागत किया। साथ ही पी अच डी के सहायक अभियंता लोकेश कुमार भी उपस्थित थे।