राजसमन्द में आलोक संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति और श्री राम कथा आयोजन समिति के सहयोग से ‘राम के पथ पर एक अलौकिक अनुभव कथा यात्रा’ का द्वितीय दिवस मनाया गया। कथा व्यास डॉ प्रदीप कुमावत ने श्रीराम के विरह और संकल्प पर अत्यंत मार्मिक भाव के साथ विवेचन किया।