जयपुर। राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष, सभाध्यक्ष, उपसभाध्यक्ष एवं सभासचिव पद के लिए दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र में चुनाव सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी ललित कुमार नागरवाल ने बताया कि चुनाव में राजस्थान के सभी जिलाध्यक्ष एव प्रांतीय प्रतिनिधियों ने मतदान किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लालचंद यादव सहायक लेखाधिकारी विजयी हुए। इसी प्रकार सभाध्यक्ष पद के लिए गिरिराज मीना सहायक लेखाधिकारी, उपसभाध्यक्ष पद के लिए ज्योति वर्मा एवं सभा सचिव पद के लिए देवराज मीना विजयी हुए।


