राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। राज्य की भजनलाल सरकार ने आज सोमवार को एक बार फिर राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। जारी सूची में विभिन्न जिलों के उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नगर निगम एवं विकास से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल नए पदों पर पदभार ग्रहण करके विभाग को सूचित कराएं।
इससे पहले 25 अक्टूबर को 67 आरएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन के आदेश जारी किए गए थे। इसमें 24 अफसरों को उपखंड मजिस्ट्रेट (SDM) और 6 एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों के तबादले में RAS प्रीति माथुर को सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RAS दिनेश कुमार शर्मा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान बीज निगम, RAS कैलाश चंद्र शर्मा को रजिस्ट्रार, MDS विश्वविद्यालय, अजमेर, RAS प्रतिष्ठा पिलानिया को शासन उप सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर, RAS महेश चंद्र मान को सहायक आयुक्त, सहायता विभाग, जयपुर, RAS प्रियव्रत सिंह चारण को जिला रसद अधिकारी (प्रथम), जयपुर, RAS अरविन्द शर्मा को ADM, दौसा, RAS दूदाराम को SDM देचू (फलौदी) और RAS बिरदी चन्द गंगवाल को CEO, जिला परिषद, दौसा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


