जयपुर। सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का चतुर्थ सत्र सोमवार, 1 सितम्बर से प्रारंभ होगा। विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सत्र की तैयारियों की समीक्षा की और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। देवनानी ने कहा कि अधिकारी अपनी शाखाओं की तैयारियों को स्थल पर जाकर जांचें और सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से संचालित हो, यह सुनिश्चित करें। प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने प्रश्न, सदन, विधायी, सुरक्षा, पुस्तकालय आदि शाखाओं की तैयारियों की जानकारी दी।
अध्यक्ष ने प्रश्नों की लॉटरी और मुद्रण समय पर करवाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस सत्र में अब तक लगभग 70% प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं। साथ ही, उन्होंने विधायकों को तकनीकी सहयोग देने और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।