राजस्थान में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Tina Chouhan

जयपुर/उदयपुर। राजस्थान में नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त ऑपरेशन गांजार्जन के तहत सैकड़ों बीघा सुरक्षित क्षेत्र में फैली अवैध गांजा की फसल को नष्ट किया, जिसकी कीमत बीसियों करोड़ रुपए है। पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस अभियान में अतिरिक्त महानिदेशक एम.एन. दिनेश के मार्गदर्शन में एएनटीएफ की चार विशेष टीमों ने एनसीबी के साथ मिलकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की।

तस्करों ने उदयपुर जिले के दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों कउडा-मउडा, माण्डवा, निचली सुबरी और उपला थला में करीब 50 बीघा जमीन पर अवैध गांजे की खेती की थी। खेतों में 8 हजार से अधिक गांजे के पौधे लगाए गए थे। यह फसल तीन से चार महीने में पकने वाली थी और इसकी सप्लाई पश्चिमी राजस्थान, गुजरात और पंजाब तक की जानी थी। विकास कुमार के अनुसार, पिछले कई वर्षों से इन जनजातीय इलाकों में गांजे की फसल तैयार की जा रही थी।

एएनटीएफ ने तीन महीने से खुफिया पड़ताल शुरू की थी, जब मणिपुर, तेलंगाना और ओड़ीसा से जाने वाले गांजे ने अधिकारियों को संदेह में डाल दिया। टीमों ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के रूप में क्षेत्र में तैनात होकर काम किया। किसी ने पाइपलाइन डालने के नाम पर सर्वे किया, किसी ने कृषि निरीक्षक बनकर खेतों की मिट्टी की जांच की, बिजली विभाग की टीम बनकर सर्वे किया गया और कृषि ऋण मापी के बहाने खेतों को चिन्हित किया। टीमों ने सुबह 4 बजे अभियान चलाकर खेतों में उगाई गई अवैध गांजे की फसल को तबाह कर दिया।

पकड़ी गई फसल की अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी गई है। आईजी एटीएस विकास कुमार ने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध संबंधी सूचना 0141-2601583 या व्हाट्सएप नंबर 9001999070 पर साझा करें।

Share This Article