बाड़मेर में 65 साल के छात्र और 85 साल के शिक्षक की अनोखी कक्षा

Tina Chouhan

बाड़मेर में 65 से 68 साल के विद्यार्थी कक्षा में दरी पट्टी पर पालती मारकर बैठे हैं और सामने उनके 85 से 90 साल के वही शिक्षक हैं जिन्होंने 1974-75 में, यानी 50 साल पहले, उन्हें पढ़ाया था। यह बुजुर्गों की कक्षा जरूर थी, लेकिन ये बुजुर्ग अपने बचपने को जी रहे थे।

Share This Article