जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान ने सुशासन, पारदर्शिता और परिणाम आधारित कार्य संस्कृति के नए मानक स्थापित किए हैं। वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य ने 11 राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं में प्रथम स्थान, पांच में द्वितीय और 9 में तृतीय स्थान प्राप्त कर देश के शीर्ष राज्यों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। स्वास्थ्य से लेकर जनकल्याण तक राजस्थान सिरमौरसीएम के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के आयोजन में राजस्थान पूरे देश में शीर्ष स्थान पर रहा।
केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय के ‘योगा संगम पोर्टल’ के अनुसार राज्य ने 62,915 स्थलों पर 85,31,185 प्रतिभागियों के साथ पूरे भारत में प्रथम स्थान पर रहा। वहीं, अंगदान को बढ़ावा देने तथा अंग व प्रत्यारोपण में उभरते हुए राज्य के रूप में राजस्थान को वर्ष 2025 के लिए प्रथम स्थान के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।


