जैसलमेर। भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की 23 दिसम्बर को प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा को लेकर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज शाम जैसलमेर पहुंचे हैं तो वहीं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कल जैसलमेर आगमन कार्यक्रम की भी संभावना है।
जैसलमेर में VVIP मूवमेंट को देखते हुए जैसलमेर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है, वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मॉनिटरिंग के लिए एसपी विकास सांगवान द्वारा एडिशनल एसपी, सीओ व थानाधिकारियों को लगाया गया है साथ ही जोधपुर रेंज आईजी स्वयं इसकी मॉनेटरिंग करने जैसलमेर पहुंच चुके हैं।
शहर में जगह जगह पुलिस की टुकड़ियां तैनात हैं। राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जैसलमेर की यात्रा के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित महकमों के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रशासन दिन- रात वीवीआइपी यात्रा को सफलतापूर्वक अंजाम देने में जुटा हुआ है।
राज्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग रहे हैं और सभी खुफिया एजेंसियों का नेटवर्क भी पूर्णतया सक्रिय बना हुआ है।
कल जैसलमेर पहुंचेगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
गौरतलब है कि एक तरफ सेना और प्रशासन स्तर पर जोरदार तैयारियां जारी हैं, वहीं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जैसलमेर आगमन का कार्यक्रम भी बनने की जानकारी सामने आ रही है।
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू की अगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार सुबह के समय जैसलमेर आएंगे और आर्मी रेंज तथा पूनम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
राजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं से संवाद करेंगी राष्ट्रपति
जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 23 दिसम्बर को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में राजीविका मिशन से जुड़ी पांच हजार लाभार्थी महिलाओं के साथ महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा के भाग लेने की पूरी संभावना है।
राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे जैसलमेर एयरपोर्ट, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने की अगवानी, गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत, राज्यपाल एयरफोर्स के गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम और कल करेंगे महामहिम राष्ट्रपति की अगवानी।
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।