राजस्थान में निजी संचालकों द्वारा चलेंगी आपणी बसें

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है। रोडवेज प्रशासन ने निजी बस संचालकों के साथ अनुबंध कर अक्टूबर से ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। यह सेवा ‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज’ नाम से केसरिया रंग में शुरू होगी। ये बसें निजी संचालकों की होंगी, लेकिन रोडवेज का नियंत्रण उन पर रहेगा और महिलाओं तथा बुजुर्गों को किराए में छूट दी जाएगी। पहले चरण में 25 बसें, 362 रूटों पर चलाई जाएंगी। इन रूटों से लगभग 2100 ग्राम पंचायतों को ब्लॉक और जिला मुख्यालयों से जोड़ा जाएगा।

बसों में 22 से 45 सीटर तक सेमी डीलक्स श्रेणी की गाड़ियां होंगी, जिनमें सुरक्षा सुविधाएं जैसे जीपीएस, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम और पैनिक बटन शामिल होंगे। निजी संचालक बसें, डीजल और चालक-परिचालक उपलब्ध कराएंगे, लेकिन रोडवेज प्रशासन इन बसों पर पूर्ण नियंत्रण रखेगा। बसों का संचालन रोडवेज बस अड्डों से किया जाएगा। रोडवेज ने बस संचालन के लिए रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल तैयार किया है, जिसके तहत निजी संचालक प्रति किलोमीटर 5 से 7 रुपए तक रोडवेज को भुगतान करेंगे। यात्रियों से किराया 1.50 रुपए प्रति किलोमीटर लिया जाएगा।

महिलाओं और बुजुर्गों को दी गई रियायत की राशि का भुगतान रोडवेज प्रशासन निजी संचालकों को करेगा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत ग्रामीण बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण जनता को सस्ती और सुलभ परिवहन सुविधा मिलेगी। -शुभ्रा सिंह, चेयरमैन रोडवेज

Share This Article