राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां घोषित कीं

Tina Chouhan

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को दो प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि जारी कर दी। प्राध्यापक-कृषि (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2025 का आयोजन वर्ष 2026 में 31 मई से 16 जून तक माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत होने वाली प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2025 के साथ किया जाएगा। वहीं, कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2025 (जयपुर विकास प्राधिकरण विभाग) की परीक्षा अगले साल 26 और 27 जुलाई को प्रस्तावित की गई है।

प्राध्यापक- कृषि (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2025 के 500 पदों के लिए 5 हजार से अधिक तथा कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2025 (जयपुर विकास प्राधिकरण विभाग) के 12 पदों के लिए 13 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आने वाले समय में जारी कर दिया जाएगा।

Share This Article