राजस्थान में खेल विश्वविद्यालय और एनआरआई फीस में कमी का निर्णय

Tina Chouhan

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद और कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के खेल क्षेत्र को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक फैसला लिया गया। सरकार ने राजस्थान की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने को मंजूरी दे दी है। यूनिवर्सिटी का नाम महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगा और इसे जयपुर में स्थापित किया जाएगा। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा और संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि खेलों को संस्थागत रूप से बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देने के उद्देश्य से यह यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है।

अगली विधानसभा सत्र में इस यूनिवर्सिटी से संबंधित बिल पास कराया जाएगा। कैबिनेट बैठक में एक और बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटे की फीस को करीब 8 लाख कम करने का निर्णय लिया। अब MBBS में NRI स्टूडेंट्स को 31 लाख की जगह 23 लाख सालाना फीस देनी होगी। सरकार का कहना है कि ज्यादा फीस के कारण एनआरआई कोटे की कई सीटें खाली रह जाती थीं, जबकि सामान्य कोटे की फीस काफी कम है। नई फीस से अब इन सीटों पर अधिक एडमिशन होने की संभावना है।

कैबिनेट ने सिविल सेवा नियमों में भी संशोधन करते हुए नियम 62 (3) को विलोपित कर दिया है। अब कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके माता-पिता को 30% की जगह 50% पारिवारिक पेंशन दी जाएगी। यह फैसला उन परिवारों के लिए राहतभरा है, जहां आश्रित माता-पिता को वित्तीय सहारे की जरूरत होती है। कैबिनेट ने पर्यटन सेवा नियमों में भी बदलाव किए हैं, जिससे पर्यटन से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों की कार्यशैली में सुधार लाया जा सके और राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई दी जा सके।

Share This Article