जयपुर। मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बना एक सिस्टम धीरे-धीरे ओडिशा, आंध्र प्रदेश से आगे बढ़कर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहा है। ये सिस्टम गुजरात से होते हुए अरब सागर की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के 10 से 20 जिलों में दो अक्टूबर तक बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने इस सिस्टम के प्रभाव और उससे होने वाली बारिश को देखते हुए किसानों से मंडी में खुले स्थानों पर रखे अनाज को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी है। मौसम विभाग की मानें तो इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच देखने को मिलेगा। इसमें जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार को उदयपुर, कोटा, नागौर, सहित कई जिलों में बारिश हुई।
साथ ही गर्मी और उमस का असर भी राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में तेज हो गया है। इस बीच सोमवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया।