प्रभारी सचिव वीना प्रधान ने किया औचक निरीक्षण, अतिक्रमण को देखकर भड़की संभागीय आयुक्त
नाडी को निर्माणाधीन अतिक्रमण को रुकवा कर अतिक्रमण मुक्त करवाया, नाड़ी में जल स्रोत झूले अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश कोविड केयर सेंटर अस्पताल व्यवस्था का भी लिया जायजा।

समदड़ी - प्रभारी सचिव वीना प्रधान ने समदड़ी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया कोरोना महामारी के चलते अस्पताल पर्याप्त मेडिकल सुविधाओं को लेकर चिकित्सा प्रभारी शिवमंगल नागल से जानकारी ली। वहीं उन्होंने कोविड-सेंटर में भी जाकर मरीजों की कुशलक्षेम सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में प्रभारी डॉक्टर हेमराज डोगियाल से जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ने तहसील के कामकाज को भी देखा तहसीलदार राकेश जैन से तहसील मुख्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्य के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव को यह जानकारी मिली कि सरकारी नाड़ी के पास प्रशासन की मिलीभगत से अतिक्रमण किया जा रहा है।
जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को फटकार लगाई। वहीं खुद मौके पर जाकर प्रशासन को निर्देशित करते हुए तुरंत प्रभाव से हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाया। भविष्य में इस प्रकार की सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के आदेश दिए।
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाएं सही पाई गई। नाड़ी में अतिक्रमण को लेकर बताया कि मौके पर तालाब को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया गया है।
वहां पर एक रमणीय तालाब बनाया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। वही बजरी खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने और पहाड़ों पर हो रही ब्लास्टिंग को लेकर स्थानीय प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार राकेश जैन, विकास अधिकारी रामावतार शर्मा, सरपंच खमली देवी, ग्राम सचिव माधुसिंह, आदि मौजूद रहे।