Latest बीकानेर News
बीकानेर (bikaner) राजस्थान राज्य का एक शहर है। बीकानेर (bikaner) राज्य का पुराना नाम जांगल देश था। इसके उत्तर में कुरु और मद्र देश थे, इसलिए महाभारत में जांगल नाम कहीं अकेला और कहीं कुरु और मद्र देशों के साथ जुड़ा हुआ मिलता है। बीकानेर (bikaner) के राजा जांगल प्रदेश के स्वामी होने के कारण अब तक “जंगल धर बादशाह’ कहलाते हैं। बीकानेर (bikaner) राज्य तथा जोधपुर का उत्तरी भाग जांगल देश था. बीकानेर के (bikaner) उत्तर में गंगानगर तथा फिरोजपुर, पश्चिम में जैसलमेर, पूर्व में नागौर एंव दक्षिण में जोधपुर स्थित है।