
बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को प्रातः 9.30 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 10.30 बजे ग्राम पंचायत भाटा पहुंचेंगे। जहां पर ग्राम पंचायत भाटा के उदघाटन समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी दोपहर 12 बजे ईटवाया एवं दोपहर 1.30 बजे पंऊ में आयोजित मेघवाल समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे।
दोपहर 3 बजे ग्राम पंचायत सिणधरी के उदघाटन समारोह में शामिल होंगे। जहां से शाम 5 बजे प्रस्थान कर 6 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। उनका रविवार को बालोतरा में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित है।