बसपा से काँग्रेस में आए सभी 6 विधायकों को हाई कोर्ट के नोटिस तामील
राजस्थान सियासी संकट के बीच बसपा से काँग्रेस में आये 6 विधायकों को होटल में हाई कोर्ट का नोटिस थमाया गया

जैसलमेर - राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में बाड़ेबंदी के बीच बसपा से काँग्रेस में शामिल हुए सभी 6 विधायकों को हाई कोर्ट के नोटिस तामील किए गए हैं। हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को जैसलमेर डीजे कोर्ट के कर्मचारियों ने सभी विधायकों को नोटिस तामील करवाये। जैसलमेर डीजे कोर्ट के कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह होटल सूर्यगढ़ पहुँच कर सभी विधायकों को नोटिस दिये। इस मामले मे आगामी 11 अगस्त को हाई कोर्ट का फैसला आ सकता हैं।
बसपा से कॉंग्रेस मे आये 6 विधायकों में से एक विधायक वाजिब अली बोले कि, सभी विधायकों ने हाई कोर्ट के नोटिस ले लिए हैं, हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। नोटिस मिलने के बाद बसपा से कॉंग्रेस मे शामिल हुए विधायकों की शिफ्टिंग की अटकलों को भी विराम लग गया हैं। सभी 6 विधायक अन्य कॉंग्रेस के विधायकों के साथ सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर ही रहेंगे।
गौरतलब हैं कि इस मामले मे बीजेपी विधायक मदन दिलावर की अपील पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत माहांती की डिवीजन बेंच ने जैसलमेर डीजे को निर्देश दिया था कि वे हाई कोर्ट से भेजे गए नोटिस को आठ अगस्त तक विधायकों तक पहुंचाया जाये।