
सीकर. सीकर के अजीतगढ़ कस्बे उस वक्त दहशत फ़ैल गई, जब एक पैंथर को कस्बे की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए देखा. फिर पैंथर एक दुकान में घुस गया. पैंथर को कस्बे के बीचोंबीच दौड़ता हुआ देखकर लोग सकते में आ गए और वहां अफरा तफरी मच गई.
उसके बाद पास के बड़गुर्जरों के मोहल्ले में चला गया और धमाचौकड़ी मचाता रहा. उसके बाद लोगों की भीड़ को देख कर पैंथर नें पीपल के पेड़ पर चढ़ कर डेरा जमा लिया.
ऐसे में लोगों ने वनविभाग को पैंथर के बारे में सूचना दी. उसके बाद भी टीम मौके पर नहीं पहुंची जिससे लोगों में रोष व्याप्त है.पैंथर के पीपल के पेड़ पर चढ़ने के बाद भी वनविभाग के नहीं पहुंचने पर लोगों में दहशत रही.
पुलिस पहुची मौके पर
मामले की सूचना पर अजीतगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया है, लेकिन वह अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है. पैंथर देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो रखी है.