राजस्थानी कढ़ी। राजस्थानी कढ़ी केवल राजस्थान में ही नही पूरे भारत मे प्रसिद्ध। इसमें पड़ने वाले मसाले व बनाने का तरीका की काफी आकर्षक है कि कोई खुद को खाने से रोक ही ना पाए। राजस्थानी कढ़ी को मिट्टी के बर्तन में भी बनाया जाता है। वैसे आज हम साधारण तरीके से राजस्थानी कढ़ी बनाने जा रहे है। आशा है कि आपको काफी पसंद आएगी।