राजगिरा शीरा रेसिपी

Tina Chouhan

राजगिरा शीरा रेसिपी। राजगीरा हलवा या राजगीर शीरा व्रत के दिनों में ज्यादा तर नवरात्री के दिनों में बनाए जाने वाली रेसिपी है. इस आटे को हम अपने हररोज के खाने में ज्यादा तर इस्तेमाल नहीं करते है. पर व्रत के दिनों में यह स्वादिष्ट लगता है और जो बिना कुछ खाए उपवास नहीं कर सकते उनके लिये ये आशीर्वाद समान है. राजगीरा में से हलवा के अलावा हम राजगीरा की पूरी,राजगीरा पराठा और राहगीर के दाने के लड्डू भी बना सकते है.

Share This Article