जयपुर। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में शुक्रवार को प्लास्टिक मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन राजस्थान (पीएमएआर) और पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राजप्लास्ट-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन 10 हजार से अधिक विजिटर्स पहुंचे और लगभग 2 हजार करोड़ की बिजनेस इंक्वायरी और बुकिंग का कीर्तिमान बना। उद्घाटन समारोह में दिग्गजों की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ.
अरुण चतुर्वेदी, भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा, वियतनाम एम्बेसी के फॉरेन ट्रेड अधिकारी बुई तुंग थांग सहित देश-विदेश के औद्योगिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। अपने संबोधन में मंत्री चौधरी ने कहा कि विकसित राजस्थान के लिए भाजपा सरकार उद्यमियों को हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेजेएम योजना मार्च तक पूरी होनी थी, लेकिन केवल 40 प्रतिशत ही काम हो पाया। वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ.
चतुर्वेदी ने सुझाव दिया कि प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित करने होंगे, जिससे प्रोडक्शन लागत कम हो सके। पूनिया ने कहा कि देश में प्लास्टिक का 22 मिलियन टन उत्पादन होता है और इससे 40 लाख लोगों को रोजगार मिला है, लेकिन केवल 30% ही रिसाइकिल होता है। इसलिए रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। पीएमएआर अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि पहले दिन मिले रिस्पांस से स्पष्ट है कि राजप्लास्ट-2025 सफलता के नए कीर्तिमान बनाएगा।
पीएचडीसीसीआई राजस्थान अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया ने कहा कि प्लास्टिक मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है और इसके सदुपयोग के लिए रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को मजबूत करना होगा। राजप्लास्ट चेयरमैन सुमेर सिंह शेखावत ने कहा कि अगले तीन दिन राजस्थान की प्लास्टिक इंडस्ट्री के लिए अगले 30 साल का रोडमैप तय करेंगे। जेईसीसी के दोनों एग्जीबिशन सेंटर में 400 से अधिक बूथ और पवेलियन हैं। 2023 में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन, लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय स्वरूप है। 10-12 देशों से ट्रेड बायर्स की भागीदारी है, जिनमें वियतनाम, अफ्रीकी, अरब और आसियान देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
पहले दिन 2 हजार करोड़ की बिजनेस इंक्वायरी और बुकिंग हुई। अनुमानित 30-40 हजार विजिटर तीन दिन में शामिल होंगे। प्लास्टिक और साइकिल इंडस्ट्री से जुड़ी नई मशीनें, उपकरण, रॉ-मैटेरियल और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।


