सिरोही जिले के ब्रह्मधाम कालंद्री में खेतेश्वर सेवा संस्थान द्वारा तीन दिवसीय अखिल भारतीय राजपुरोहित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं मातृशक्ति सम्मेलन का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन दंडी स्वामी श्री देवानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में मां सरस्वती, आत्मानंदजी महाराज एवं खेतेश्वर दाता की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व ध्वजारोहण कर किया गया। संस्था के महामंत्री इन्द्रजीत राजगुरु ने बताया कि शिविर में सिरोही सहित देशभर से 974 बालिकाएं भाग ले रही हैं। शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित, सुसंस्कारी एवं सशक्त बनाना है।
23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित इस शिविर में आत्मरक्षा, कैरियर गाइडेंस, साइबर जागरूकता, योग-प्राणायाम, आध्यात्मिक ज्ञान एवं सामाजिक संस्कार जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए जोधपुर से गोविंद प्रजापत व उनकी टीम तथा योग प्रशिक्षिका मंजुला राजपुरोहित (रानीवाड़ा) व कराटे प्रशिक्षिका भाग्यश्री राजपुरोहित (पाली) प्रशिक्षण दे रही हैं। समापन पर विशाल मातृशक्ति सम्मेलन होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शामिल होंगी। मीडिया प्रभारी गणेश नदुआणा ने सोशल मीडिया के लाभ-हानि पर विचार रखे। संरक्षक लक्ष्मणराज पौदरवाल ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का संचालन विक्रमराज मंडवाडा, कन्हैयालाल सिद्धरथ, दिनेश चडुआल, गणेश नदुआणा और जवानमल दांतराई ने किया। शिविर में समाज की बालिकाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का माहौल देखा गया। इस अवसर पर ब्रह्मधाम कालंद्री के अध्यक्ष वचनाराम राजपुरोहित, महामंत्री गणेशमल, संस्थान अध्यक्ष आचार्य भरत राजपुरोहित, महामंत्री इन्द्रजीत राजगुरु, संरक्षक लक्ष्मणराज पौदरवाल, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सिद्धरथ, व्यवस्थापक दिनेशराज चडुआल, मीडिया प्रभारी गणेश नदुआणा कैलाशनगर एवं संगठन मंत्री कमलेश राजगुरु उपस्थित रहे।


