राजसमंद की प्राचार्या डॉ अपर्णा शर्मा ने बताया कि एनसीसी अंडर ऑफिसर माया प्रजापत, जो राजमल प्रजापत की पुत्री हैं, और कैडेट सोनू जाट, जो धनराज जाट की पुत्री हैं, ने 1 से 12 सितम्बर तक डिजी एनसीसी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय थल सैनिक शिविर में भाग लिया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ विनीता पालीवाल ने जानकारी दी कि इस ऑल…


