राजसमंद उद्यान विभाग द्वारा राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन “प्रति बूंद ज्यादा फसल” योजना के अंतर्गत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों जैसे बूंद-बूंद, माइक्रो फव्वारा, मिनी फव्वारा, फव्वारा एवं रेनगन की स्थापना के लिए संयंत्र की इकाई लागत का 70 से 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।


