राजसमंद में कनिष्ठ वर्ग में गांधी सेवा सदन के राजवीर खत्री और अक्षत सिंह सिसोदिया तथा वरिष्ठ वर्ग में आलोक स्कूल की यश्विनी सोनी और चार्वी शर्मा विजेता बने। भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता 22 सितंबर, सोमवार को 100 फीट रोड स्थित देव हेरिटेज वाटिका में संपन्न हुई।


