राजसमंद ग्राम पंचायत साकरड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान राजस्व गांव जिलोला के निवासी जगदीश पुत्र मोहनलाल, देऊ पत्नी सोहनलाल, नन्दलाल पुत्र किशनलाल, एवं अर्जुनलाल पुत्र किशनलाल की वर्षों पुरानी भूमि संबंधी समस्या का समाधान हो गया। पूर्व में आपसी सहमति से कृषि भूमि का मौके पर विभाजन कर लिया गया था।


