राजसमन्द में वरिष्ठ खेलप्रेमी प्रदीप पालीवाल और संदीप पालीवाल की स्मृति में राज क्लब द्वारा जेके स्टेडियम में आयोजित आरपीएल (RPL) 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार देर शाम एक समारोह के साथ हुआ। फाइनल मुकाबला गायरी एंटरप्राइजेज ने जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। छह दिवसीय स्पर्धा के आखिरी दिन दोपहर में सेमी फाइनल मैच हुए।


