राजसमंद (Rajsamand) सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर, 2025 तक होगा। जोनल इंचार्ज सुनील बाली के अनुसार इस समागम में अजमेर जोन 21 के जिला राजसमंद से कांकरोली, केलवा, नाथद्वारा, खमनोर, सेमा, दरीबा, रेलमगरा, गिलुंड, कुरज, कुंवारियां, सरदारगढ़ शामिल होंगे।


