राजसमंद में शरद पूर्णिमा के अवसर पर जेसी ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय शरद महारास डांडिया महोत्सव की शुरुआत मंगलवार रात को हुई। पहले दिन, धवल चांदनी में रात करीब 9.30 बजे डांडिया रास का आरंभ हुआ। गरबा प्रेमियों ने धवल चांदनी के बीच सफेद ड्रेस कोड में देर रात तक नृत्य किया।