राजसमन्द में श्रीनाथजी उदयपुर टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड और भीलवाड़ा-राजसमंद टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ज़िला परिषद सभागार में ज़िले के एस.एस.सी (SSC) और एच.एस.सी. (HSC) परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन कंपनी की स्टेकहोल्डर्स एंगेजमेंट गतिविधियों के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में ज़िला कलक्टर अरुण हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता शामिल हुए।