राजसमंद के मोही कस्बे के मांगरिया क्षेत्र में क्षत्रिय घांची कचेलिया तेली समाज द्वारा आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौरासी चौखला के अध्यक्ष भोलीराम पालरा ने की, जबकि मुख्य अतिथि उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी रहे। विशेष अतिथि के रूप में नानालाल शार्दुल और यादवेंद्र सिंह भाटी उपस्थित थे।


