सर्वोदयी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता राजूराम प्रजापत को जल बचाओ आंदोलन में 50 वर्षों के योगदान के लिए तरूण भारत संघ द्वारा ‘कर्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार मेग्ससे पुरस्कार विजेता जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने संत विनोबा भावे की 130वीं जयंती के अवसर पर प्रदान किया।


