दैनिक नवज्योति की राखी प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण

Tina Chouhan

कोटा। रक्षाबंधन के अवसर पर दैनिक नवज्योति द्वारा केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी स्थित मिलेनियम एकेडमी सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को दैनिक नवज्योति की तरफ से शुक्रवार को पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में कुल आठ विद्यार्थी विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। इन्हें मिले पुरस्कार प्रतियोगिता में राधिका फुलेना (कक्षा 6 ए) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरोही शर्मा (कक्षा 6 ए) द्वितीय स्थान पर रही।

यथार्थ चौबदार (कक्षा 5 ए) एवं खुशी पांचाल (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान साझा किया। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में केशव राठौड़ (कक्षा 8), काव्य गोस्वामी (कक्षा 5 बी), नक्क्ष वर्मा (कक्षा 4 बी) और प्रभवांश (कक्षा 3) शामिल हैं।

Share This Article