राखी सावंत ने उर्वशी रौतेला के बयान पर किया तंज

vikram singh Bhati

मनोरंजन की दुनिया की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उर्वशी रौतेला के हालिया बयान ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है, जिसमें उर्वशी ने खुद को नेचुरल ब्यूटी बताया था। राखी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, “उर्वशी, हमने तुम्हारे पुराने फोटो देखे हैं बहन, प्लीज…” उनका यह बयान तेजी से वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। राखी, जो अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, ने उर्वशी की नेचुरल ब्यूटी पर सवाल उठाया है।

उनका वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस दोनों एक्ट्रेस के बारे में मजेदार मीम्स बना रहे हैं। राखी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, “उर्वशी की तरह सब बोलते हैं, मैं तो पैदाइशी ऐसी ही हूं। उर्वशी, हमने तुम्हारे पुराने फोटो देखे हैं बहन, प्लीज।” उन्होंने कहा कि लोग उन्हें प्लास्टिक कहते हैं, लेकिन वह खुद को रियल मानती हैं। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने कभी कोई कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं करवाई और उनकी खूबसूरती नैचुरल है, जिसका श्रेय वह अपनी जड़ों को देती हैं।

उनके इस बयान के बाद राखी ने चुटकी ली और इंटरनेट पर #RakhiSawant और #UrvashiRautela ट्रेंड करने लगे। फैंस दो खेमों में बंट गए हैं, एक तरफ वो जो राखी को एंटरटेनिंग मानते हैं और दूसरी तरफ वो जो उर्वशी का समर्थन कर रहे हैं।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal