भीलवाडा (Bhilwara) शारदीय नवरात्र में सांगानेर के भीमाशंकर महादेव में दस दिवसिय अखण्ड रामायण पाठ का समापन 108 हनुमान चालीसा पाठ व भगवान को छप्पन भोग लगाकर किया गया। कार्यक्रम के संयोजक महावीर प्रसाद आगाल एवं कवि सुरेंद्र ने बताया कि रामायण मण्डल सांगानेर द्वारा हर माह एक अखण्ड रामायण पाठ किया जाता है।