राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी में बुधवार को चारभुजा ठाकुरजी की रामरेवाड़ी बड़ी धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान कोटडी में ढोल नगाड़े की थाप और डी. जे की धून पर भक्तगण बारिश में भी नाचते थिरकते नजर आए। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष गुलाल अबीर उड़ाते हुए शामिल हुए।


