पाली (Pali) रामलीला मैदान में मंचित हो रही संगीतमय रामलीला के सातवें दिन बुधवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम हनुमान वन्दना से आरम्भ हुआ। प्रवक्ता मांगुसिंह दुदावत ने बताया कि रावण दरबार में रामदूत अंगद ने आकर रावण को अंतिम चेतावनी देते हुए युद्ध का ऐलान किया। रावण और मेघनाद ने आपसी संवाद कर…


