बीजेपी सांसद रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी

vikram singh Bhati

गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को बिहार के आरा का अजय कुमार यादव बताया है। यह धमकी सांसद के निजी सचिव के फोन पर दी गई है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान अजय कुमार यादव बताई है, जो बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का निवासी है।

आरोपी ने गालियां दीं और कहा कि रवि किशन को गोली मार दूंगा। चार दिन बाद बिहार आओगे तो पक्का मार डालूंगा। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खेसारी लाल पर आरोप से जुड़ा मामला बिहार में चुनावी माहौल बना हुआ है। भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव RJD पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान बयानबाजी का दौर चल रहा है। रवि किशन और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के बीच चल रही बयानबाजी ने इस मामले को और गरमा दिया है।

उन्होंने खेसारी लाल को ‘सनातन विरोधी’ और राम मंदिर का विरोध करने वालों का समर्थक बताया था। खेसारी लाल ने रवि किशन के विकास कार्यों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद रवि किशन के सचिव के पास धमकी देने वाले का फोन आया। भगवान राम पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। धमकी देने वाले शख्स ने फोन पर सनातन और भगवान राम पर भी अभद्र टिप्पणी की है।

बताया जा रहा है कि अजय यादव ने बातचीत के दौरान भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कही थी। आरोपी ने इस दौरान भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक शब्द कहे। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal