जयपुर। राजस्थान में इस मानसून सीजन में 108 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश हुई है। साल 1917 के मानसून सीजन में कुल 844.2 एमएम बरसात हुई थी जो कि सामान्य से 94 फीसदी अधिक थी। वहीं इस साल 2025 के मानसून सीजन में 1 जून से 8 सितम्बर तक 693.1 एमएम बरसात हो चुकी है। जबकि अभी मानसून विदा नहीं हुआ है और ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। फिलहाल ये आंकड़ा सामान्य बारिश की तुलना में 59 फीसदी ज्यादा है।
पिछले मानसून सीजन 2024 में 678.4 एमएम बारिश हुई थी जो कि सामान्य से 56 फीसदी अधिक थी। ऐसे में इस बार भी प्रदेश में मानसून जमकर मेहरबान रहा। इसका असर यह भी है कि इस बार राजस्थान में 63 फीसदी बांध भर चुके हैं। क्लाइमेट चेंज का है असर कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक क्लाइमेट चेंज के कारण ऐसा हो रहा है। राजस्थान में भी पिछले 20 सालों में क्लाइमेट चेंज का असर ही है कि राजस्थान जैसे सूखे प्रांत में अब बारिश औसत से ज्यादा होने लगी है।
इस बार जुलाई में सबसे ज्यादा बरसात इस मानसून के सीजन में पिछले तीन माह में सबसे ज्यादा बरसात जुलाई के महीने में हुई। जून के महीने में 125.3 एमएम, जुलाई में 290 एमएम और अगस्त में 184 एमएम बरसात दर्ज हुई। जबकि 1 सितम्बर से 8 सितंबर तक 94 एमएम बरसात हो चुकी है। बारिश थमी, तीखी धूप और गर्मी ने सताया राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में अब बारिश का दौर लगभग थम सा गया है। मंगलवार को छिटपुट जगहों को छोड़कर कहीं भी बारिश नहीं हुई।
इसके चलते धूप में तल्खी रही और गर्मी का असर फिर से काफी बढ़ गया है। जयपुर में भी दिन भर मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली रही। इसके असर से तापमान भी बढ़ गया और गर्मी का असर भी। इस बीच अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 33 डिग्री या उसके आसपास दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मानसून कमजोर रहेगा। केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं 11 सितंबर से अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। 63 फीसदी बांध फुल इस सीजन में अब तक 63 फीसदी से ज्यादा बांध ओवर-फ्लो हो चुके हैं। राजस्थान में छोटे-बड़े 693 बांधों में से 437 बांध फुल हो चुके हैं जबकि 164 बांध ऐसे हैं, जो 25 से लेकर 90 फीसदी तक भरे हैं। बीसलपुर बांध से 24 जुलाई से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जोकि अभी तक जारी है।