नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छात्रों के लिए वर्षों से बंद पड़ी यू-स्पेशल बसों की सेवा को पुनः शुरू किया। गुप्ता और परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने डीयू कैंपस से इस बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से यू-स्पेशल ईवी बस सेवा का लोकार्पण किया। यह सेवा अब फिर से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके लिए एसी, पैनिक बटन और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यू-स्पेशल भी उपलब्ध है।
केवल 6 महीने में सरकार ने आपके एक-एक वोट की ताकत को आपके लिए सुविधा और बदलाव में बदल दिया है। यह बस केवल एक साधन नहीं, बल्कि दोस्ती, गपशप और हंसी-ठिठोली का एक चलता-फिरता संसार है। उन्होंने कहा कि अब यह यू-स्पेशल आपको कॉलेज गेट से सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से आपके घर तक पहुँचाएगी। छात्र-छात्राओं के लिए मेट्रो पास पर भी हमारी सरकार काम कर रही है, ताकि शिक्षा और यात्रा दोनों ही सहज बनें।