मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों से जनता को मिली राहत

Tina Chouhan

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी ने शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल आर्थिक और कर सुधारों का क्रांतिकारी युग है। उन्होंने कहा कि पहले देश में अलग-अलग प्रकार के टैक्स थे, जिन्हें जीएसटी के दायरे में लाकर चार स्लैब बनाए गए, जिससे हर माह लाखों करोड़ का टैक्स आने लगा। डिजिटल क्रांति के जरिए 44 लाख करोड़ की टीबीटी हुई, जो ऐतिहासिक है।

अब मोदी सरकार ने जीएसटी को दो स्लैब में सरल कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर टैक्स कम हुआ है। तिवाड़ी ने कहा कि दीपावली से पहले यह राहत एक तरह का गिफ्ट है। उन्होंने कहा कि भारत अब पेट्रोल का यूरोप को निर्यात कर रहा है, जो कभी सोचा भी नहीं जा सकता था। तिवाड़ी ने कहा कि आमजन तक इस सुधार की जानकारी पहुंचाने के लिए भाजपा ने जिला स्तर पर समितियां बनाई हैं।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निजता वाले बयान पर तिवाड़ी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निजता केवल बेडरूम और बाथरूम तक होती है। विधानसभा एक सार्वजनिक स्थान है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से वहां कैमरे जरूरी हैं। संसदीय परंपरा में कैमरे लगाने से न तो निजता का हनन होता है और न ही विशेषाधिकार का।

Share This Article