विवाद से विश्वास योजना से व्यापारियों को मिल रही राहत

Tina Chouhan

जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि केन्द्र की विवाद से विश्वास योजना का द्वितीय चरण करदाताओं को बड़ी राहत प्रदान कर रहा है। यह योजना मुख्य रूप से आयकर दाताओं के लंबित विवादों के समाधान के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे करदाताओं को एक निर्धारित राशि का भुगतान कर अपने विवादों का त्वरित और न्यायपूर्ण निपटारा करने का अवसर मिल रहा है। योजना के तहत अब तक 1249 आवेदन-दावे प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 336 मामलों का समाधान किया जा चुका है।

इस योजना का मुख्य फोकस सरकारी ई-मार्केट प्लेस और रेल मंत्रालय की गैर-जेम संविदाओं के अंतर्गत उत्पन्न विवादों के निपटान पर है। राठौड़ ने बताया कि योजना के तहत निपटाए गए विवादित मामलों की कुल राशि 5,557 करोड़ रही है, जिसमें से अब तक 4,138 करोड़ का समाधान किया जा चुका है। इसी प्रकार आईआरईपीएस और एमओआर पोर्टल के माध्यम से 553.64 करोड़ की विवादित राशि और 727.08 करोड़ के दावों का भी सफल निपटारा हुआ है। राठौड़ ने कहा कि यह उपलब्धि केन्द्र सरकार की विवाद निपटान के प्रति गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Share This Article