रीको में गैर औद्योगिक आवंटन पर मंत्री का बयान

Tina Chouhan

जयपुर। रीको औद्योगिक क्षेत्र में गैर औद्योगिक उपयोग को लेकर सोमवार को विधायक गुरवीर सिंह ने सवाल उठाया। जवाब में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सवाल बहुत अच्छा है। राजस्थान की जमीन बेशकीमती है और इसलिए देते है क्योंकि युवाओं को रोजगार मिले। रीको के पास दो तरह की जमीन है। एक तो खुद डेवलप करता है। दूसरी है हस्तांतरित जमीनें है। औद्योगिक क्षेत्र में 15 प्रतिशत का ही गैर औद्योगिक उपयोग होगा। ये पहले रीको ने निर्देश दिए थे। अब हम नया एक्ट लेकर आए है। जो प्रवर समिति के पास है।

जल्द वो एक्ट बनेगा तो सारी समस्या दूर होगी।

Share This Article