जयपुर में रिम्स के लिए विधानसभा में आएगा नया बिल

Tina Chouhan

जयपुर। दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस यानी एम्स की तर्ज पर जयपुर में प्रताप नगर में प्रस्तावित राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी रिम्स बनाने के लिए राजस्थान सरकार इसी विधानसभा सत्र में अलग से बिल लाने जा रही है। जानकारी के अनुसार विधानसभा में यह बिल बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह द्वारा पेश किया जा सकता है, जिस पर चर्चा के बाद इसे पारित किया जा सकता है।

राजस्थान विधानसभा में इसके अलावा बुधवार को कोचिंग इंस्टिट्यूट पर अंकुश लगाने के लिए लंबित कोचिंग सेंटर के बिल को भी पारित किए जाने की पूरी संभावना है।

Share This Article