28 सितंबर से पाली में ऋषि स्मृति मेला शुरू होगा

By

पाली (Pali) शनिवार 27 सितम्बर। महर्षि दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन न्यास, जोधपुर का पांच दिवसीय 142 वां ऋषि स्मृति दिवस मेले का 28 सितम्बर रविवार को प्रात 9:15 बजे विजय सिंह भाटी एवं विद्वतजनों द्वारा ध्वजारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया जायेगा। जो 2 अक्टूबर को दोपहर समाप्त होगा। जिसमें पाली सहित देशभर से हजारों लोग शामिल होंगे।

Share This Article