पाली (Pali) शनिवार 27 सितम्बर। महर्षि दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन न्यास, जोधपुर का पांच दिवसीय 142 वां ऋषि स्मृति दिवस मेले का 28 सितम्बर रविवार को प्रात 9:15 बजे विजय सिंह भाटी एवं विद्वतजनों द्वारा ध्वजारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया जायेगा। जो 2 अक्टूबर को दोपहर समाप्त होगा। जिसमें पाली सहित देशभर से हजारों लोग शामिल होंगे।