सड़क दुर्घटना ने चार परिवारों को बर्बाद कर दिया

Tina Chouhan

पुलिस थाना क्षेत्र के सड़ा सरहद पर बुधवार रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने चार परिवारों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। मोहनसिंह राजपूत, संभूसिंह, प्रकाश मेघवाल और पांचाराम देवासी-चार घनिष्ठ मित्र-एक पल में लपटों में समा गए। उनके साथ मौजूद दिलीपसिंह गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जीवन संघर्ष कर रहे हैं। यह हादसा केवल चार दोस्तों की मौत की नहीं बल्कि उनके पीछे छोड़े गए परिवारों और बच्चों की त्रासदी की कहानी है।

Share This Article