जोधपुर में सवाई माधोपुर के वृद्ध से लूट की वारदात

2 Min Read

जोधपुर में सवाई माधोपुर के एक वृद्ध व्यक्ति से लूट की घटना हुई है। दो बदमाशों ने चाय पिलाने के बहाने उसे ओलंपिक- रेलवे स्टेशन रोड पर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब वह बेहोश हो गया, तब बदमाश उसके पहने आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। एक दिन बाद जब उसे होश आया, तो उसने देखा कि उसका सामान पास में नहीं था। पीड़ित ने रविवार को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। यह घटना शनिवार रात की है।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील के गांव एंचेर के निवासी छोटूलाल मीणा ने सरदारपुरा थाने में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह 22 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस से रामदेवरा से जोधपुर पहुंचे थे। रात 9:15 बजे के आसपास, वह अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। रात 2 बजे, दो लड़के उनके पास आए और चाय पीने के लिए ओलिंपिक चौराहा के पास ले गए। वहां एक लड़का चाय लेने गया, जबकि दूसरा लड़का वहीं रुक गया।

छोटूलाल के पास बैठकर उन्होंने उसे चाय पिलाई, लेकिन चाय कड़वी होने के कारण छोटूलाल ने पीने से मना कर दिया। इसके बाद, युवक ने उसे दूसरी चाय लाकर दी, जिसके बाद उसे नींद आने लगी और वह सो गया।

Share This Article