बाड़मेर जिले के गडरारोड़ कस्बे के मैन बाजार क्षेत्र में बुधवार रात सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई। बदमाशों ने मेडिकल व्यापारी उत्तमचंद भूतड़ा के घर धावा बोलकर करीब 40 किलो चांदी, 35 तोला सोना और 5 लाख रुपये नकद सहित करीब एक करोड़ रुपये का माल लूट लिया। डकैतों ने घर में सोते समय इस वारदात को अंजाम दिया।