बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले राघोपुर में तेजस्वी यादव के लिए प्रचार कर रहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आजतक से खास बातचीत की। रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में जोश है और तेजस्वी ने डिप्टी सीएम रहते हुए 5 लाख रोजगार देकर वादे निभाए हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी बिहार का कायाकल्प कर देंगे। तेजस्वी के 2.5 करोड़ परिवारों को एक-एक रोजगार देने के वादे पर रोहिणी ने कहा कि उन्होंने असंभव को संभव करके दिखाया है।
बीजेपी के 10 लाख रोजगार के दावे पर तंज कसते हुए पूछा कि वे कहां से लाएंगे। जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा देने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी की उम्र भले कच्ची हो, लेकिन ज़बान पक्की है और वे जो कहते हैं, करते हैं। ‘अब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे’ नीतीश कुमार के फिर सीएम बनने के दावे पर रोहिणी ने कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि अब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए मजबूरी में लड़ रहा है।
जंगलराज के आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी यह शब्द इस्तेमाल करती है, लेकिन वर्तमान में व्यापारियों-युवाओं की हत्याएं हो रही हैं, इसे महा-जंगलराज बताया। ‘यही हर बहन की चाहत है कि…’ पहली बार तेज प्रताप यादव पर बोलते हुए रोहिणी ने कहा कि वह उनका छोटा भाई है और जीत का आशीर्वाद हमेशा रहेगा। वे जनता की सेवा करेंगे और जीतेंगे। परिवार एकजुट रहे, यही हर बहन की चाहत है और उनकी बात होती रहती है। उन्होंने अपील की कि 20 साल देख लिया, अब तेजस्वी को मौका मिलना चाहिए।

